सरकारी कॉलेज के शिक्षक अब पढ़ा सकेंगे एक्सीलेंस कॉलेज में, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया यह आदेश

सरकारी कॉलेज के शिक्षक अब पढ़ा सकेंगे एक्सीलेंस कॉलेज में, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया यह आदेश
X
नए आदेशों के तहत अब उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (एक्सीलेंस कालेज) भोपाल में पढ़ाने का मौका मिलेगा। सरकारी महाविद्यालयों में पदस्थ शिक्षक एक्सीलेंस कालेज में पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 15 मई तक आनलाइन आवेदन होंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। साथ ही संस्था ने 11 खाली पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है।

भोपाल । नए आदेशों के तहत अब उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (एक्सीलेंस कालेज) भोपाल में पढ़ाने का मौका मिलेगा। सरकारी महाविद्यालयों में पदस्थ शिक्षक एक्सीलेंस कालेज में पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 15 मई तक आनलाइन आवेदन होंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। साथ ही संस्था ने 11 खाली पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है।

इससे पहले 2015 में पूरे प्रदेश के नियमित शिक्षकों के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब फिर से इस बार यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है, ताकि उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षक संस्थान में आ सकें। तीन माह बाद संस्थान नैक की ग्रेडिंग में शामिल होगा। इसके लिए शिक्षक अच्छे होने चाहिए। शिक्षकों को आवेदन करने के लिए एक आवेदन निकाला था, जिसे आवेदन करना है वे कर सकते हैं। इस बार फिर से इस प्रक्रिया को शासन ने मंजूरी दी है। इस प्रक्रिया से यह फायदा होगा कि संस्थान को बेहतर शिक्षक मिलेंगे। अगर कोई दूसरे कालेज का शिक्षक यह आवेदन करता है तो और उसका चयन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। पूरे मध्यप्रदेश में जितने भी नियमित शिक्षक हैं। वे सभी आवेदन कर सकते हैं और जिन शिक्षकों का चयन किया जाएगा। उनकी यहां पदस्थापना होगी। इसमें उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कालेजों में पढ़ाने वाले शिक्षक आवेदन कर सकेंगे।

Tags

Next Story