कोरोना के आधार पर पंचायत चुनाव रोकने की सिफारिश कर सकती है सरकार, नरोत्तम ने दिए संकेत

कोरोना के आधार पर पंचायत चुनाव रोकने की सिफारिश कर सकती है सरकार, नरोत्तम ने दिए संकेत
X
ऐसा लगता है मध्यप्रदेश सरकार ने ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव रोकने का रास्ता ढूंढ लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया था। इधर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नाइट कर्फ्यू लगाने सहित नई गाइडलाइन जारी कर दी। शुक्रवार को उन्होंन फिर मंत्रियों अफसरों की बैठक बुलाई है। पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर घिरी सरकार आज कोरोना को आधार बनाकर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से पंचायत चुनाव रोकने की सिफारिश कर सकती है। मीडिया से बातचीत में इसके संकेत प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए हैं।

भोपाल। ऐसा लगता है मध्यप्रदेश सरकार ने ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव रोकने का रास्ता ढूंढ लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया था। इधर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नाइट कर्फ्यू लगाने सहित नई गाइडलाइन जारी कर दी। शुक्रवार को उन्होंन फिर मंत्रियों अफसरों की बैठक बुलाई है। पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर घिरी सरकार आज कोरोना को आधार बनाकर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से पंचायत चुनाव रोकने की सिफारिश कर सकती है। मीडिया से बातचीत में इसके संकेत प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए हैं।

कांग्रेस को नहीं होगा एतराज

विपक्षी दल कांग्रेस भी ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव कराने का विरोध कर रही है। इस कारण कांग्रेस को भी सरकार की सिफारिश पर एतराज नहीं होगा। मानाजा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग सरकार की सिफारिश मानकर पंचायत चुनाव रोकने का निर्णय ले सकता है।

Tags

Next Story