प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को सरकार का बड़ा तोहफा, शिवराज 17 अगस्त को साइकिल की राशि करेंगे ट्रांसफर

भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको देखते हुए सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी है। सीएम शिवराज ने युवा, वृद्ध सहित हर वर्ग के लोगों को साधने के लिए तरफ तरह की योजना शुरू की है। ताकि बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सके। इसी कड़ी में अब शिवराज सरकार स्कूली छात्रों को लेकर बड़ी सौगात देने वाले है। सीएम शिवराज कल यानी 17 अगस्त को 4 लाख 70 हजार विद्यार्थियों को साइकिल की राशि वितरित करेंगे।
प्रदेश के 7 हजार 800 छात्रों को शिवराज देगी स्कूटी
बता दें कि 4500 रूपए की राशि सीएम शिवराज सिंगल क्लीक के माध्यम से छात्रों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि 6वीं से 9वीं तक के छात्र-छात्राओं को साइकिल के लिए यह राशि दी जाएगी। जिसको लेकर सारी तैयारी कर दी गई है। स्कूलों के टॉपर छात्र और छात्राओं को स्कूटी भी देंगे। जानकरी के अनुसार प्रदेश के 7 हजार 800 छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। यह स्कूटी प्रदेश के 7 हजार 800 विद्यार्थियों को दी जायगी। जिसमे से पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार और ई-स्कूटी के लिए एक लाख 20 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। लेकिन यह राशि कैसे छात्रों को मिलेगी यह अभी तक पूरी तरह साफ़ नहीं हो पाया है।
साढ़े चार हजार रूपए छात्रों के बैंक खाते भेजे जाएंगे
बता दें कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हर बार छठवीं से नौवीं कक्षा के छात्रों को साइकिल दी जाती है, लेकिन इस बार सरकारी प्रक्रिया लंबी चलने की वजह से चार लाख 60 हजार विद्यार्थियों को साइकिल वितरण नहीं की गई है, ऐसे में इस बार स्कूल शिक्षा विभाग प्रत्येक छात्रों को साइकिल ना देकर इसे खरीदने के लिए साढ़े चार हजार राशि छात्रों के बैंक खाते में भेजने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद की जा रही है कि प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट में लाकर मंजूरी दी जा सकती है। अगर ऐसा होता है बिना किसी दिक्कत के हर माह बच्चों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
दुरस्त के इलाकों में रहने वाले विद्यार्थियों दी जाती है साइकिल
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा दूसरे गांव में पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं को ही साइकिल का वितरण किया जाता है। वही 2 साल कोरोना की वजह से साइकिल वितरण का कार्य ठप पड़ गया था। जिसकी वजह से लाखों विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका। इस योजना का लाभ उन्हें ही दिया है जो दुरस्त के इलाकों में रहते है। उन्हें राहत देने के लिए सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया था।
इन्हे मिलता है योजना का लाभ
योजना के तहत छठवीं के बच्चे को 18 इंच जबकि नौवीं के बच्चे को 20 इंच की साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। निशुल्क साइकिल वितरण योजना की शुरुआत में एक से दूसरे गांव को जाने वाले छात्र छात्राओं को साइकिल देने का प्रावधान किया गया था। साइकिल केवल उन्हीं बच्चों को दी जाएगी। जिनके गांव के बीच की दूरी कम से कम 2 किलोमीटर हो। जिनके बीच की दूरी 2 किलोमीटर से कम होगी। वहां के बच्चों को साइकिल का वितरण नहीं किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS