Govind singh rajpoot : बरौदासागर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन, मंत्री ने कहा - बह रही विकास की गंगा

Govind singh rajpoot : बरौदासागर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन, मंत्री ने कहा - बह रही विकास की गंगा
X
Govind singh rajpoot : सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जैसीनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरौदासागर में लंबे समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की जा रही। यहां कोई बीमार होता था तो उन्हें जैसीनगर और सागर जाना पड़ता था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास कार्यों की गंगा बह रही है।

Govind singh rajpoot : सागर। मंत्री (minister) गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जैसीनगर (jaisinagar) ब्लॉक (block) की ग्राम पंचायत बरौदासागर (barodasagar) में लंबे समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (hospital) की मांग (demond) की जा रही। यहां कोई बीमार होता था तो उन्हें जैसीनगर और सागर जाना पड़ता था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। पार्टी विकास पर्व के तहत गांव-गांव के विकास और उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं।

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बरौदासागर में 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब लोगों को प्राथमिक उपाचार के साथ-साथ बीमारियों के ईलाज के लिए सागर नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। अभी तक बड़े-बड़े शहरों तक ही अस्पताल होते थे, लेकिन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रयासों से सुरखी के छोटे-छोटे ग्रामों में भी करोड़ों के सुव्यवस्थित अस्पताल खुल गए हैं।

मिलेगा बेहतर ईलाज

उन्होंने कहा कि जहां ग्रामीणों को बेहतर से बेहतर ईलाज मिल सकेगा। शुक्रवार को बरौदासागर में 3 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का भूमिपूजन राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि यहां जो भवन बनाया जा रहा है। उसमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ के आवासों और उपकरणों का भी प्रा‌वधान है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में ही अपने बरौदा सागर में हुए विकास कार्यों देख ही लिए होंगे। पहले मुख्य मार्ग से बरौदासागर होते हुए घूघर जाने के लिए आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन जब से यह सड़क बनी है। इन गांवों की आर्थिक स्थिति ठीक हो गई। मंत्री राजपूत ने विकास पर्व के तहत सुरखी विधानसभा में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किए।

Tags

Next Story