CONGRESS VS BJP; बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, महाकाल लोक परिसर का किया निरक्षण, बोले भगवान के साथ शिवराज ने किया धोखा

उज्जैन मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपछ गोविंद सिंह बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे । जहां उन्होंने पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने महाकाल लोक का भी जायजा लिया। बता दें कि कुछ महीने पहले महाकाल लोक में सप्तऋषि की प्रतिमाएं गिरकर खंडित हो गई थी। जिसको लेकर गोविन्द सिंह ने सीएम शिवराज पर जमकर निशा साधा। नेता प्रतिपक्ष ने मौजूद मेडियकर्मियों से बात करते हुए कहा कि करोड़ो की लागत से बनाई गई सप्तऋषि की प्रतिमा खंडित होने की वजह से बीजेपी सरकार द्वारा किए गए करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार सभी के सामने है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
सरकार का पाप सबने देख लिया
इसके साथ ही गोविन्द सिंह ने आगे कहा कि कमलनाथ सरकार ने 300 करोड़ रुपये खर्च कर महाकाल लोक बनाने की योजना बनाई थी। भाजपा ने जोड़-तोड़कर अपनी सरकार बनाई। महाकाल क्षेत्र विकास के लिए जो 300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, उसे बढ़ाकर 850 करोड़ रुपये किया। इसके बाद भी इन लोगों ने भगवान के नाम पर करोड़ो रूपए का घोटाला किया। सरकार का पाप सबने देख लिया है। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में जल्द ही सर्वोच्च व उच्च न्यायालय के माध्यम से जांच की जाएगी। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही।
जमीनों का भी लिया गया जायजा
इसके बाद डॉ. गोविंद सिंह सांवराखेड़ी, जीवनखेड़ी, दाऊदखेड़ी और अन्य क्षेत्रों की जमीनें देखने पहुंचे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की जिन जमीनों को लेकर सियासी घमासान मचा है, वह भी देखी। इस जमीन को मास्टर प्लान में शामिल कर आवासीय किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में लूट मचा रखी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS