Govinda की पत्नी ने महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान किया नियमों का उल्लंघन, यूजर्स ने किया जमकर troll

Govinda की पत्नी ने महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान किया नियमों का उल्लंघन, यूजर्स ने किया जमकर troll
X
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों अपनी एक गलती की वजह से यूजर्स के निशाने पर है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सुनीता आहूजा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंची थी।

भोपाल : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों अपनी एक गलती की वजह से यूजर्स के निशाने पर है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सुनीता आहूजा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपने साथ एक बैग कैर्री किया था। जिसको लेकर सुनीता गर्भगृह में भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंची थी । जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं।

ट्रॉल्लिंग का शिकार हुई सुनीता आहूजा

बता दें कि मंदिर के नियमानुसार गर्भगृह में बैग, झोला, पालीथिन आदि वस्तुएं ले जाने पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके सुनीता अपने साथ हैंड बैग लेकर पहुंची। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। सुनीता के इस हरकत को लेकर यूजर्स काफी नाराज़ है। जिसकी को लेकर अब लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

गोविंदा की पत्नी सुनीता 15 मई को महाकाल मंदिर पहुंची थीं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है, जिसके देखने के बाद फैंस सुनीता पर काफी बड़के हुए है। बता दें कि, मंदिर के अंदर किसी को भी पर्स या बैग आदि लेकर जाना सख्त मना है। फिर चाहे वह आम इंसान हो या कोई सेलेब्रटी। ऐसे में सुनीत के मंदिर के अंदर बैग लेजाते देखकर लोग काफी भड़क गए हैं।

मंदिर के व्यवस्थापक बोले- कड़ी कार्रवाई होगी

महाकाल मंदिर के व्यवस्थापक संदीप सोनी ने कहा कि बैग को अंदर कैसे ले जाने दिया गया, इस मामले में आगे की कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज देखकर ही की जाएगी। संदीप सोनी ने बताया कि मंदिर के बाहर एक सुरक्षा टीम तैनात थी, जिसे निर्देश दिया गया था कि मंदिर के अंदर किसी को भी बैग या पर्स लेकर न आने दिया जाए। संदीप सोनी ने कहा कि जिसने भी गलती की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story