Govindpura Assembly News : गोविंदपुरा विधानसभा में सुबह 7 बजे से 11 और दोपहर 4 बजे के बाद दिखी भीड़

Govindpura Assembly News : गोविंदपुरा विधानसभा में सुबह 7 बजे से 11 और दोपहर 4 बजे के बाद दिखी भीड़
X
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक मतदान केद्रों पर भीड़ रही, जबकि बुजुर्ग मतदाता दोपहर में ही मतदान करने बाहर निकले।

भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक मतदान केद्रों पर भीड़ रही, जबकि बुजुर्ग मतदाता दोपहर में ही मतदान करने बाहर निकले। पहली बार मतदान करने आए युवा सुबह ही मतदान करने पहुंचे। आनंद नगर, नरेला और अयोध्या नगर एक्सटेंशन के मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन धीमी चलने की शिकायत की।सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर में चार बूथ पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 5 बजे भीड़ रही, जबकि अयोध्या बायपास स्थित क्वीन मेरी स्कूल में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाइन लगी रहीं। वहीं पिपलानी के सेंट थेरेसा स्कूल में शाम को 6 बजे के बाद भी लाइन लगी रही। आनंद नगर में कांग्रेस कार्यकताओं ने आरोप लगाया कि उनके उम्मीदवार के समाज के लोग यहां ज्यादा हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर वहां पहुंच गईं। इसके बाद ईवीएम के धीमे चलने की शिकायत आई तो दोनों दलों के प्रत्याशी पहुंचे, लेकिन पीठासीन अधिकारी के जवाब से संतुष्ट होने के बाद ही दोनों ही बाहर आ गए। यहां से बाहर निकलते ही नरेला व अन्य स्थानों से भी ईवीएम धीमे चलने की शिकायत आने पर भाजपा प्रत्याशी आगे बढ़ गईं।

नेत्रहीन दंपत्ति मतदान करने पहुंचे

अयोध्या नगर स्थित सरस्वती स्कूल में मतदान करने के लिए नेत्रहीन उत्तम और रेवती साहू ने मतदान किया।

102 वर्षीय सुशीला बाई ने किया मतदान

सरस्वती स्कूल अयोध्या नगर में 102 वर्षीय सुशीला बाई ने भी मतदान किया। उनके परिवार वाले गोद में लेकर आए थे। सुशीला बाई ने बताया कि उन्हें ध्यान नहीं कि कितने साल से मतदान करती आ रहीं हैं, लेकिन इतना ध्यान है कि पहले कागज पर ठप्पा लगाते रहे। सागर पब्लिक स्कूल में व्हील चेयर पर 77 वर्षीय म्यूरिल ल्यूक महिला सागर पब्लिक स्कूल में व्हील चेयर पर मतदान करने आईं। उनका यहां पर सातवां चुनाव है। पहली बाद बीमार होने के कारण व्हील चेयर पर आईं।

पर्ची देने के लिए ट्राली का उपयोग

मिसरोद में सरकारी स्कूल के पास अपना नाम और नंबर ढूंढने के लिए पूछताछ करने आ रहे लोगों को जानकारी देने के लिए यहां किसान ने अपनी ट्रैक्टर ट्राली लगा दी।

Tags

Next Story