International Clean Air Day : अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर भोपाल में हुआ भव्य कार्यक्रम, इंदौर फिर बना नंबर वन

भोपाल । राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में इंटरनेशनल-डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्ल्यू स्काईज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव भी सम्मिलित हुए है । ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस कार्यक्रम को दिल्ली से बाहर किसी शहर में किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर को प्रथम, आगरा को द्वितीय और महाराष्ट्र के ठाणे को तृतीय पुरस्कार दिया गया है । साथ ही तीन से 10 लाख आबादी श्रेणी में अमरावती प्रथम, मुरादाबाद द्वितीय, गुंटूर तृतीय और तीन लाख से कम आबादी की श्रेणी में परवानू प्रथम, काला अंब द्वितीय और अंगुल तृतीय पुरस्कार दिया गया है ।
लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया
इस मौके पर शहरों द्वारा वायु प्रदूषण कम करने के उत्तम प्रयासों के "सार-संग्रह" का विमोचन किया भी किया गया है । साथ ही नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की सफलता की कहानियों और मिशन लाइफ पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया है । इस कार्यक्रम में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की जानकारी देने के लिए मिशन लाइफ, गौ-काष्ठ, अपशिष्ट प्रबंधन, कार्बन कैप्चर, प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, क्लीन एयर प्रोजेक्ट, सेल्फी कियोस्क, सीमेंट उद्योग में प्रदूषण नियंत्रण, भीमा बाँस रोपण आदि के स्टाँल भी लगाए गए है ।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ साथ जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, प्रदेश के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS