MP में बढ़ रहा मौत का ग्राफ, अंत्येष्टि का सामान बेचने वाले बुजुर्ग ने CM और PM को लिखी चिट्ठी

देवास। मध्यप्रदेश के देवास में अंत्येष्टि का सामान बेचने वाले बुजुर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने मौत का ग्राफ बढ़ने को लेकर बेचैनी जाहिर की है। शहर के पुराना पत्ती बाजार में सिंधी धर्मशाला के सामने अंत्येष्टि सामग्री की दुकान के संचालक करने वाले लीलाधर व्यास करीब 20 वर्षों से शहर के एकमात्र दुकान को संचालित करते हैं। उन्होंने 2 महीने से अचानक शहर में मौत के ग्राफ में इजाफा होने को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया है।
लीलाधर व्यास का कहना है कि उन्हें दुकान संचालित करते हुए 20 साल हो गए। अभी तक तो 1 दिन में करीब 5 लोगों की मौत होती थी। वहीं इस साल मार्च और अप्रैल में अचानक मृत्यु की दर बढ़ने लगी है। अब 1 दिन में करीब 10 से 15 लोगों की मौत हो रही है। 5 अप्रैल को तो करीब 15 से 20 लोगों की मृत्यु हुई है। इस तरह मृत्यु दर बढ़ने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने, कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाने और दवा की कालाबाजारी बंद करने का निवेदन किया है।
साथ ही यह भी कहा कि गरीबों को अस्पताल में सस्ता इलाज दिलवाया जाए। लीलाधर व्यास ने बताया कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों के अंत्येष्टि के सामान के रुपए नहीं लेते हैं। वही जो चंदा करके अंत्येष्टि का सामान लेने आते हैं उनसे भी ज्यादा रूपए नहीं लेते हैं, जितना रुपए चंदा करके लाए है उतने ही रख लेते है। वहीं लावारिस शव की अंत्येष्टि के लिए मुफ्त सामान देते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने का कारण यह बताया कि अचानक लोगों की मौत होने का ग्राफ बढ़ने के चलते उन्हें स्वयं बेचैनी हुई और इसी के चलते चिट्ठी लिखकर अपनी व्यथा बताइए। लीलाधर व्यास ने बताया कि उन्हें एंड्राइड मोबाइल चलाना नहीं आता इसलिए उन्होंने चिट्ठी लिखने का मन बनाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS