MP Police Recruitment 2023: पुलिस विभाग में नौकरी करने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास भी कर सकते है आवेदन

भोपाल : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में प्रयोगशाला तकनीशियन और प्रयोगशाला सहायक के पदों पर राज्य सरकार ने बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा निकाली गई वैकेंसी के तहत उम्मीदवार 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते है।
जानें कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन आनलाइन के माध्यम से कर सकते है। सभी पद तृतीय श्रेणी के हाेंगे। जिसके लिए प्रयोगशाला तकनीशियन को 28,700-91,300 रुपये तक सैलरी दी जाएगी, तो वही प्रयोगशाला सहायक- 19,500-62,000 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
जानें कैसे आवेदन होंगे पात्र
आवेदक भारत का नागरिक हो
राज्य के रोजगार कार्यालय में पंजीयन हो
ऐसे आवेदक जिसके दो से अधिक जीवित बच्चे हैं और इनमें से एक का जन्म 26 जनरी 2001 के बाद हुआ है, वह आवेदन का पात्र नहीं होगा
क्या वेतन होगा?
प्रयोगशाला तकनीशियन- 28,700-91,300 रुपये
प्रयोगशाला सहायक- 19,500-62,000 रुपये
क्या है शैक्षणिक अर्हताएं?
प्रयोगशाला तकनीशियन
शैक्षणिक अर्हता- भौतिकी, रसायन अथवा बायो में ग्रेजुएट
अनुभव- लैब में दो साल के कार्य का अनुभव
प्रयोगशाला सहायक
शैक्षणिक अर्हता- विज्ञान विषय से 10वीं और 12वीं परीक्षा उत्तीरर्ण
अनुभव- लैब में एक साल के कार्य का अनुभव
कैसी होगी चयन प्रक्रिया?
प्रथम चरण
चयन समिति द्वारा स्क्रूटनी कर विज्ञापित पदों के पांच गुना उम्मीदवारों को चुना जाएगा
प्रयोगशाला तकनीशियन
बीएससी में प्राप्त अंकाें के आधार पर चयन सूची तैयार की जाएगी
प्रयोगशाला सहायक
12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन सूची तैयार होगी
द्वितीय चरण
100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें प्रश्नों का एक शब्द में उत्तर देना होगा, यह वस्तुनिष्ठ प्रश्न नहीं होंगे।
प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए
सामान्य विज्ञान- 80 अंक
सामान्य ज्ञान- 20 अंक
प्रयोगशाला सहायक के लिए
सामान्य विज्ञान- 80 अंक
सामान्य ज्ञान- 20 अंक
सामान्य वर्ग, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा
अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
द्वितीय चरण के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार को शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण प्रदान किया जाएगा। लिखित परीक्षा देने वाले एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को यात्रा का किराया दिया जाएगा।
कहां होगी पदस्थापना?
चयनित उम्मीदवारों की पदस्थापना मध्य प्रदेश के किसी भी न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला अथवा किसी भी जिले की जिला सीन ऑफ काईम मोबाईल यूनिट में की जाएगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS