भोपाल में बना ग्रीनकॉरिडोर,23 किमी को पुलिस ने 15 मिनट में किया पूरा

भोपाल में बना ग्रीनकॉरिडोर,23 किमी को पुलिस ने 15 मिनट में किया पूरा
X
सूबेदार बृजमोहन धाकड सीहोर में पुलिस में है उनकी माता शांति देवी को 25 जनवरी को बे्रन हेमरेज हुआ था जिसके बाद उन्हे बंसल अस्पताल में ार्ती किया गया। 4 दिन तक लगातार डाक्टरो ने प्रयास किया लेकिन सुधार नही हुआ।

भोपाल। ट्रैफिक पुलिस ने एक मानव अंग ले जाने के लिए बंसल अस्पताल से चिरायु अस्पताल तक एक बार फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाया। पुलिस ने शनिवार को 23 किलोमीटर की दूरी 15 मिनट 10 सेकंड में तय कर ली। एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक संदीप दीक्षित ने बताया कि शनिवार को 4:20 बजे ग्रीन कोरिडोर' से मानव अंग को लेकर एंबुलेंस बंसल से रवाना हुई। 4:35 बजे चिरायु अस्पताल पहुंचा दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, सूबेदार बृजमोहन धाकड सीहोर में पुलिस में है उनकी माता शांति देवी को 25 जनवरी को बे्रन हेमरेज हुआ था जिसके बाद उन्हे बंसल अस्पताल में ार्ती किया गया। 4 दिन तक लगातार डाक्टरो ने प्रयास किया लेकिन सुधार नही हुआ। अंत में परिवार ने 28 जनवरी को डाक्टरो की सलाह पर अंग दान का फैसला किया। शांतिदेवी के सुपुत्र बृजमपोहन ने बताया कि माता जी के अंग यदि किसी ओर के काम आते है तो उनका जीवन और उनकी मृत्यू दोनो की सार्थक हो जायेगी। शांति देवी का अंग दान लिवर, किडनी, नेत्र दान बंसल हॉस्पिटल में किया गया। वही 1 किडनी चिरायु अस्पताल भेजी गई। जिसके लिए बसंल अस्पताल से लेकर चिरायू अस्पताल तक ग्रीन कारिडोर बनाया गया। बंसल अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने मरीज का लिवर एक 56 वर्षीय लिवर फेलियर मरीज को लिवर प्रत्यारोपित किया गया । वहीं 69 वर्षीय किडनी प्रत्यारोपण मरीज को किडनी लगाई गई। यह मरीज पिछले 4 सालों से डायलिसिस पर थीं। परिवार में कोई डोनर नहीं मिल रहा था । इसके अलावा , दूसरी किडनी एक अन्य निजी हॉस्पिटल के मरीज को दी गई । लिवर ट्रांसप्लांट करने वाली टीम में सर्जन डॉ . गुरसागर सिंह सहोता और डॉ . जुबैर खान के साथ लिवर फिजिशियन डॉ . औंकार पटेल और डॉ . अरुण सिंह शामिल रहे । वहीं , किडनी ट्रांसप्लांट करने वाली टीम में सर्जन डॉ . संतोष अग्रवाल और डॉ . अमित झा के साथ फिजिशियन डॉ .विद्यानंद त्रिपाठी और डॉ . गणेश धानुका शामिल थे। साथ ही एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ . हरभजन सिंह सैनी भी शामिल रहे । इसके अलावा मेडिकल और नर्सिंग टीम भी मौजूद रही ।

Tags

Next Story