सागर में दूल्हे की पिटाई, गमगीन परिवार ने जश्न मनाने पर किया विवाद

सागर/रहली। कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक दूल्हे की पिटाई का मामला सामने आया है।मामला सागर जिले के रहली थाने के रामपुर गांव का है, जहां दूल्हा शादी के पहले गांव में ही माता पूजन के लिए अपने परिवार जनों के साथ गाजे-बाजे के साथ दूल्हा मंदिर जा रहा था। घर के पड़ोस में ही गमी हुई थी, तो पड़ोस में रहने वाले यादव परिवार के लोगों ने बाजे बजवाने से मना किया था।
लेकिन दूल्हे के परिजनों के न मानने पर गांव के यादव परिवार के लोगों ने दूल्हे की पिटाई कर दी। पड़ोस में रहने वाले परिवार ने उन्होंने बाजे- बजवाने से मना किया था। उनकी बात न मानने पर दूल्हे की पिटाई कर दी गई। इस मामले में दूल्हे ने रहली थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर ली है।
दूल्हे ने बताया कि- हम लोग देवी-देवता के यहां जा रहे थे। इस बीच उन लोगों ने रास्ते में आकर हमें रोक लिया और कहा कि तुम लोग खुशी मना रहे हो। हमारे यहां गमी हो गई है। देखते ही देखते उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी इसके बाद विवाद मारपीट में बदल गया।
इस पूरे मामले में रहली पुलिस का कहना है कि- ग्राम रामपुर का मामला है। बलराम गोकुल पटेल थाने ने शिकायत दर्ज कराई है कि पूजा करने के लिए घोड़ा पर बैठकर मंदिर जा रहे थे। रास्ते में चंदन यादव, मुकेश यादव ने उन्हें रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया। इसके बाद उनसे मारपीट की गई है। थाने में बलराम पटेल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS