जीएसटी की टीम ने KGH गुटखा कंपनी पर मरा छापा, तीन कंपनिया हुई सील, रातभर चली जांच पड़ताल

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नोहटा स्थित केजीएच गुटखा नामक कंपनी पर जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की। लगभग 14 घंटे तक चली इस कार्रवाई में टीम द्वारा कुछ दस्तावेजों को जब्त किया गया है। इसके साथ ही कंपनी को सील भी कर दिया है। बता दें यहां गुटखा, सिगरेट व अन्य उत्पाद बनाने का काम किया जाता है। हालॉकि कंपनी के मालिक जीएसटी की टीम के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ और न ही कंपनी से जुड़े कोई दस्तावेज अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किए हैं।
10 अधिकारियों की टीम ने पूरी रात जांच पड़ताल की
बता दें कि दमोह जिले के गांव नोहटा में बीते 2 साल से केजीएच ग्रुप नाम की कंपनी चलाई जा रही है. इस ग्रुप में तीन कंपनियां काम करती हैं। जिनमें मसाला, बीड़ी और सिगरेट का उत्पादन किया जाता है. इस ग्रुप पर गुरुवार की शाम जबलपुर सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा है। इस दौरान 10 अधिकारियों की टीम नोहटा गांव स्थित केजीएच ग्रुप के दफ्तर पहुंची और पूरी रात जांच पड़ताल की।
बहरहाल ग्रुप की तीनों कंपनी को किया गया सील
इसके साथ ही सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम फ़िलहाल रैड के दौरान मिले सभी दस्तावेजों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस जांच में कंपनी द्वारा जीएसटी चोरी कितने की हुई यह सामने आ सकेगा। इसके साथ ही जीएसटी विभाग की टीम ने बहरहाल ग्रुप की तीनों कंपनी को सील कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS