GST RAID: दमोह के बाद जबलपुर और मंडला में GST की टीम ने की छापेमार कार्रवाई, बीड़ी सिगरेट के 4 फर्म शामिल में जांच जारी

GST RAID: दमोह के बाद जबलपुर और मंडला में GST की टीम ने की छापेमार कार्रवाई, बीड़ी सिगरेट के 4 फर्म शामिल में जांच जारी
X
बीते दिनों पहले जीएसटी की टीम ने दमोह के kgh गुटखा-सिगरेट कंपनियों में छापेमार करवाई की थी। तो वही अब जीएसटी की टीम ने जबलपुर और मंडला में गुटखा-सिगरेट कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश दी है।

जबलपुर: मध्यप्रदेश में लगातार जीएसटी की टीम छापेमार कार्रवाई कर रही। बीते दिनों पहले जीएसटी की टीम ने दमोह के kgh गुटखा-सिगरेट कंपनियों में छापेमार करवाई की थी। तो वही अब जीएसटी की टीम ने जबलपुर और मंडला में गुटखा-सिगरेट कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश दी है।बता दें कि टीम को टैक्स चोरी करने की जानकारी मिलने के बाद जीएसटी के करीब 40 अधिकारियों ने बीड़ी सिगरेट के 4 फर्म में छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है।

जीएसटी की टीम बहीखाता खंगालने में जुटी है

सूत्रों के मुताबिक जबलपुर के सर्राफा बाजार स्थित रूपचंद गुप्ता एंड संस के यहां दबिश दी गई है। जीएसटी की टीम बहीखाता खंगालने में जुटी है। इस कार्रवाई के दौरान गोदामों को सील कर दिया गया है। वहीं मुकदम गंज स्थित वासुदेव ट्रेडर्स, मंडला स्थित निलेश ट्रेडर्स के यहां छापामार कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई दो से तीन दिन तक चलने का अनुमान है।

कंपनी के गोदामों को किया गया सील

इसके साथ ही सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम फ़िलहाल रैड के दौरान मिले सभी दस्तावेजों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस जांच में कंपनी द्वारा जीएसटी चोरी कितने की हुई यह सामने आ सकेगा। इसके साथ ही जीएसटी विभाग की टीम ने कंपनी के चारों गोदामों को सील कर दिया है। फ़िलहाल अभी इस रेड से जुड़ी को भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द ही GST की टीम कई बड़े खुलासे कर सकती है।

Tags

Next Story