उज्जैन के राजा बाबा महाकाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर , निकाली गई पहली शाही सवारी

उज्जैन के राजा बाबा महाकाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर , निकाली गई पहली शाही सवारी
X
सोमवार को देश विदेश में प्रसिद्ध और उज्जैन के राजा बाबा महाकाल की सावन मास की पहली शाही सवारी शहर में निकाली गई। इस सवारी में राजाधिराज महाकालेश्वर महाराज को चांदी की पालकी पर विराजित कर प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर ले जाया गया।

सोमवार को देश विदेश में प्रसिद्ध और उज्जैन के राजा बाबा महाकाल की सावन मास की पहली शाही सवारी शहर में निकाली गई। इस सवारी में राजाधिराज महाकालेश्वर महाराज को चांदी की पालकी पर विराजित कर प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर ले जाया गया। हजारों श्रद्धालु नगर भ्रमण के दौरान दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े। इस बार बाबा महाकाल के दर पर ज्यादा भीड़ होने के कारण 11 सितंबर तक बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देंगे और उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करेंगे। राजाधिराज महाकालेश्वर महाराज की आज सोमवार को निकाली गई पहली शाही सवारी में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त उज्जैन में दर्शन करने पहुंचे हैं। उज्जैन में सुबह से ही हर जगह बाबा के जयकारों से गूंज रहा है।

सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकालेशवर की सवारी सबसे पहले अपने दरबार के प्रांगण से होते हुए पहले महाकाल चौराहे से गुदरी चौराहा, कार्तिक चौक से हरसिद्धि के रास्ते रामघाट पहुंची। जिसके बाद शिप्रा नदी के किनारे बाबा की पूजा अर्चना की गई। यहां से फिर उज्जैन के राजा बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकल गए।

Tags

Next Story