गंगा जमुना स्कूल के समर्थन में उतरे छात्रों के अभिभावक , कलेक्ट्रेट पहुंच सौंपा ज्ञापन

गंगा जमुना स्कूल के समर्थन में उतरे छात्रों के अभिभावक , कलेक्ट्रेट पहुंच सौंपा ज्ञापन
X
मध्यप्रदेश के दमोह जिले का गंगा जमुना स्कूल जो हिजाब मामले से चर्चाओं में आया था अब उसमें नया मोड़ आ गया है। स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद स्कूल का निलंबन रद्द करवाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन भी सोंपा।

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले का गंगा जमुना स्कूल जो हिजाब मामले से चर्चाओं में आया था अब उसमें नया मोड़ आ गया है। स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद स्कूल का निलंबन रद्द करवाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन भी सोंपा। इस ज्ञापन में लिखा गया है कि नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद और स्कूल नहीं खुलने से छात्र-छात्राएं परेशान है। इस मौके पर अभिभावकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे।

स्कूल की मान्यता हो रखी है रद्द

पहले ही दमोह जिले के चर्चित गंगा जमुना स्कूल हिजाब मामले में स्कूल की मान्यता रद्द कर दिया गया था। नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। इसी मामले को लेकर आज बड़ी संख्या में गंगा जमुना स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक दमोह कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौंपकर स्कूल खोलने की मांग की है। इसपर खबर आ रही है कि बच्चों के साथ विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में पैरेंट्स के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

Tags

Next Story