गुना पुलिस ने किया एक और शिकारी का इन्काउंटर, पुलिस पर हमले में था शामिल, जानिए गृह मंत्री नरोत्तम ने क्या कहा

गुना पुलिस ने किया एक और शिकारी का इन्काउंटर, पुलिस पर हमले में था शामिल, जानिए गृह मंत्री नरोत्तम ने क्या कहा
X
मध्यप्रदेश की गुना पुलिस ने पुलिस हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी शिकारी छोटू पठान का मंगलवार सुबह हरिपुर के जंगल में इनकाउंटर कर दिया। पुलिस का यह तीसरा एनकाउंटर है। पुलिस के अनुसार आरोपी राजस्थान भागने की फिराक में था। देर रात पुलिस को रुठियाई इलाके में आरोपी की लोकेशन मिली थी, तभी से पुलिस उसके पीछे लग गई थी।

भोपाल। मध्यप्रदेश की गुना पुलिस ने पुलिस हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी शिकारी छोटू पठान का मंगलवार सुबह हरिपुर के जंगल में इनकाउंटर कर दिया। पुलिस का यह तीसरा एनकाउंटर है। पुलिस के अनुसार आरोपी राजस्थान भागने की फिराक में था। देर रात पुलिस को रुठियाई इलाके में आरोपी की लोकेशन मिली थी, तभी से पुलिस उसके पीछे लग गई थी। इससे पहले पुलिस ने शहजाद खान का इनकाउंटर किया था।

नरोत्तम बोले- तत्काल सरेंडर करें आरोपी

पिछले दिनों पुलिस और शिकारियों में हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसवालों की हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में शहजाद खान का भाई नौशाद खान मारा गया था। हत्याकांड में 9 को नामजद आरोपी बनाया गया है। 3 आरोपी नौशाद, शहजाद और छोटू पठान का इनकाउंटर हो चुका है। 4 को गिरफ्तार किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अपराधियों को तत्काल सरेंडर करना चाहिए। अभी दो और फरार हैं।

राजस्थान जाना चाहता था छोटू पठान

छोटू पठान जंगलों में चल रही लगातार सर्चिंग से दबाव में था। पुलिस पिछले 3 दिन से छोटू पठान को ट्रेस कर रही थी। सोमवार-मंगलवार की रात पुलिस छोटू पठान का मूवमेंट धरनावदा थाना क्षेत्र के भदौडी जंगलों में मिला था। यहां से राजस्थान के बारा जिले की सीमा करीब 20 किलोमीटर है। पुलिस अफसरों के मुताबिक छोटू, जंगल के रास्ते राजस्थान जाना चाहता था। इसी मकसद से वह बाइक से भदौड़ी पहुंचा था। जहां पुलिस मुठभेड़ में सड़क किनारे छोटू मारा गया। गुना एसपी राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।

गोलू, विक्की को पकड़ने अभियान

एसपी गुना राजीव मिश्रा ने बताया कि हत्याकांड के फरार आरोपी गोलू और विक्की को पकड़ने का अभियान चल रहा है। इसके लिए 19 टीम लगाई गई हैं। अगर आरोपी सरेंडर नहीं करता अथवा पुलिस पार्टी पर हमला करता है, तो जवाबी कार्रवाई पूरी ताकत से करने के निर्देश दिए गए हैं।

शहजाद-नौशाद के पिता-भाई पर प्रकरण

गुना पुलिस हत्याकांड में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने नौशाद और शहजाद के पिता निसार खान और बड़े भाई सिराज खान पर प्रकरण र्दर्ज किया है। इन्हें नौशाद का शव छिपाने और सरकारी राइफल फेंकने का आरोपी बताया गया है।

Tags

Next Story