गुना : पीड़ित दंपति से सिंधिया ने फोन पर की बात, बोले- 'घबराने की बात नहीं दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही'

गुना। मध्यप्रदेश के गुना शहर के जगनपुर में आदर्श कॉलेज के लिए स्वीकृत जमीन से मंगलवार को कब्जा हटाने के दौरान दंपति के कीटनाशक पीने और इनके स्वजनों पर पुलिस के लाठीचार्ज का मामला बुधवार को तूल पकड़ गया। इस मामले में विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और इसे जंगलराज की लज्जित तस्वीर बताया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए वहीं कलेक्टर और एसपी हटा दिए गये इसके अलावा आज इस घटना में शामिल 6 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। इस बीच मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुना पीड़ितों की भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात कराई।
सिसोदिया ने अपने मोबाइल फोन से पीड़ितों की बात सिंधिया से कराई। फोन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि- "घबराने की बात नहीं है, दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी।"
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने भी मामले में सवाल खड़े किए थे। वहीं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया था। सरकार ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए हैं। एक माह में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।
गौरतलब है कि गुना के कैंट थाना क्षेत्र के जगनपुर में आदर्श महाविद्यालय को आवंटित भूमि में अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई की गई थी। मंगलवार को गुना कैंट इलाके में कॉलेज की जमीन पर कब्जा हटाने के दौरान वहां खेती कर रहे किसान दंपति ने कीटनाशक पी लिया था। इसी दौरान पुलिस ने किसान के स्वजनों पर लाठीचार्ज किया था। बुधवार को मामले का वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया।
अनुसूचित जाति वर्ग के एक किसान परिवार पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए राज्य शासन ने देर रात ग्वालियर रेंज के आइजी राजाबाबू सिंह, गुना के कलेक्टर एस. विश्वनाथन और पुलिस अधीक्षक तरण नायक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। आइजी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अविनाश शर्मा को ग्वालियर रेंज का नया आइजी व 26 वीं वाहिनी गुना के सेनानी राजेश कुमार सिंह को नया एसपी बनाया गया है। मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री चौहान ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ गुना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए थे। देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने गुना के कलेक्टर एस. विश्वनाथन और गृह विभाग ने आइजी राजाबाबू सिंह व पुलिस अधीक्षक नायक को हटा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS