मुरैना में बड़ा हादसा... बारूदी पटाखे में हुआ विस्फोट दो युवक हुए घायल, स्कूटी के उड़े परखच्चे

मुरैना में बड़ा हादसा... बारूदी पटाखे में हुआ विस्फोट दो युवक हुए घायल, स्कूटी के उड़े परखच्चे
X
जानकारी के मुताबिक, रेतपुरा इलाके में रहने वाले सूरज एवं चंदू किसी गोदाम से खरीद कर एक्टिवा स्कूटी पर पटाखे ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में स्पीड ब्रेकर पड़ा जहां पर अधिक दबाव होने के कारण पटाखे फट गए और दोनों युवक बुरी तरीके से झुलस गए।

Morena News: मुरैना। मध्य प्रदेश मुरैना में स्कूटी पर बारूद ले जाते वक्त एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दो युवकों के घायल होने की खबर है। दोनों घायलों को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मामला अंबाह का बताया जा रहा है। जहां पर पटाखों के विस्फोट की घटना सामने आई है बताया जा रहा है कि रेतपुरा इलाके में रहने वाले सूरज एवं चंदू किसी गोदाम से खरीद कर एक्टिवा स्कूटी पर पटाखे ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में स्पीड ब्रेकर पड़ा जहां पर अधिक दबाव होने के कारण पटाखे फट गए और दोनों युवक बुरी तरीके से झुलस गए साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूटी के भी परखच्चे उड़ गए घटना की जानकारी लगते लोगों ने घायलों को पहुंचा अम्बाह अस्पताल जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मुरैना जिला अस्पताल किया रेफर वही जिला अस्पताल से भी गंभीरता के चलते ग्वालियर किया रेफर बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त प्रतिवर्ष दशहरा पर पटाखे की दुकान लगाते है।

Tags

Next Story