Gwalior bike thief : 11 बाइकों की चोरी को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 11 चोरी की गई बाइकें बरामद हुई हैं। पकड़े गए चोर के खिलाफ कई थानों में रिपोर्ट भी दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने चोर के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना हेै कि पूछताछ से चोर के और साथियों का भी पता चल सकता है।
बिना नंबर की बाइक से आ रहा था चोर
ग्वालियर क्राइम ब्रांच को उनके एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चोर मोटरसाइकिल बेचने सुसेरा कोठी की तरफ जा रहा है। सूचना मिलने पर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताए गए हुलिए के चोर को पकड़ने के निर्देश दिए। निर्देश मिलने पर क्राइम ब्रांच थाने और पुरानी छावनी थाने की संयुक्त टीम चोर को पकड़ने निकली। मुखबिर के बताए गए रास्ते पर जलालपुर रेलवे ब्रिज के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की। पुलिस को चेकिंग करते हुए एक बिना नंबर की बाइक आते दिखी। पुलिस को देखकर चालक भागने लगा लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही। जब संदिग्ध से पूछताछ की गई तो उसने खुदको ग्राम रिठौरा कला जिला मुरैना का होना बताया। जो वर्तमान में नारायण विहार कॉलोनी गोला का मंदिर में रह रहा है। जब उससे मोटरसाइकल के दस्तावेज मांगे गए तो उसके पास से कोई दस्तावेज भी नहीं मिले।
कथा पांडाल से चुराई बाइक
जब उससे बाइक के संबंध में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि यह बाइक उसने 11 जून को चोरी की थी। गंगा मालनपुर में भागवत कथा के पंडाल से उसने इस बाइक को चोरी कर लीया था। पुलिस ने उक्त चोर का वाहन जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने चोर से सख्ती के साथ पूछताछ की तब सामने आया कि आरोपी ने ग्वालियर की आलग-आलग जगहों से 10 और बाइकें चोरी की हैं। चोर से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने बाकी सारी बाइकों को भी जब्त कर लिया है। साथ ही और भी चोरियों के बारे में आरोपी से पूछताछ जारी है। वाहन चोर िससे पहले जिला मुरैना और ग्वालियर के चोरी के कई अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है। इस संदर्भ में ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि एक शातिर वाहन चोर को क्राइम ब्रांच और पुरानी छावनी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है। पकड़े गए चोर से 11 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। साथ ही जिस चोर को गिरफ्तार किया गया वह इससे पहले भी चोरी की मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS