ग्वालियर : बच्चों के विवाद में चली गोलियां, तीन युवकों ने किसान को सड़क पर पीटा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बच्चों के बीच हुए विवाद में गोलियां चल गई। बच्चों के विवाद में बड़े उलझ गए और विवाद गालियों में बदला और जमकर लाठियां चलीं। तीन युवकों ने एक किसान को सड़क पर पीटा। जब मोहल्ले के लोग बचाने आए तो हमलावर गोलियां चलाते हुए भाग गए। दो गोलियां किसान की कार में लगी है। जिससे कार का कांच फूट गया है। घटना रविवार सुबह गोला का मंदिर जड़ेरूआ की है। किसान के पैर में भी घाव है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित जड़ेरूआ निवासी कृष्ण शर्मा पुत्र देवीसिंह शर्मा किसान है। उनके घर के पास ही सौरभ यादव का परिवार रहता है। कुछ दिन पहले सौरभ व उनके बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर झगड़ा हो गया था। उस समय मारपीट हुई और दोनों परिवारों के एकत्रित होने पर राजीनामा हो गया। लेकिन शनिवार शाम अचानक कृष्ण के सामने आकर सौरभ और उसके परिजन ने गालियां देना शुरू कर दिया। बात खत्म करने के लिए कृष्ण उनकी बातों को अनसुना कर चला आया।
रविवार सुबह सौरभ, आकाश यादव, अजय धाकड़ व एक अन्य उनके घर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया। किसान को सड़क पर घसीटकर पीटने लगे। मारपीट होते देख आस-पास के लोग बीच बचाव कराने के लिए आए तो सौरभ व उसके साथियों ने कट्टे निकाल कर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने जैसे ही गोलियां चलाना शुरू की तो मोहल्ले के लोगों ने यहां-वहां छिपकर अपनी जान बचाई। दो गोलियां किसान के घर के बाहर खड़ी कार में लगी हैं। जिससे कार का कांच फूट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। मौके पर किसान भी घायल मिला है। उसका कहना है कि पैर में छर्रे लगे हैं, लेकिन पुलिस उसे पत्थर का घाव मान रही है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS