ग्वालियर : किडनैपिंग और मर्डर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 घंटे पहले नदी में फेंकी थी लाश

ग्वालियर : किडनैपिंग और मर्डर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 घंटे पहले नदी में फेंकी थी लाश
X
आरोपियों ने बातचीत के दौरान विवाद होने पर मृतक राजू राठौर को लोहे के सरिया से किया वार। पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। पुलिस ने 10 घंटे के भीतर अपहरण कर हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। आरोपियों ने हत्या कर शव को बीच सिंध नदी में फेंक दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है।

दरअसल मामला ग्वालियर के जनक गंज थाना क्षेत्र का है, जहां मृतक राजू राठौर को रात 11:00 बजे काम के सिलसिले में आरोपी जीतू पंडित, करण जाटव, सूरज खटीक, बबली शर्मा एवं भावना शर्मा ने माधव नगर गेट नंबर 1 पर स्थित निवास पर बुलाया, जहां बातचीत के दौरान विवाद होने पर मृतक राजू राठौर को लोहे के सरिया से घायल कर दिया। राजू राठौर को घायल अवस्था में ऑटो में डालकर अपहरण कर लिया और रास्ते में जाते समय घायल राजू राठौर की मौत हो गई। आनन-फानन में आरोपियों ने राजू राठौर को डबरा सिटी थाना क्षेत्र के सिंध नदी में पुल के ऊपर से फेंक दिया।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक राजू राठौर के पिता परमाल सिंह राठौर निवासी तिघरा रोड माधव नगर ने थाना जनक गंज आकर आरोपियों के खिलाफ राजू राठौर के अपहरण की सूचना दी।

पुलिस बल ने करण जाटव द्वारा बताए गए स्थान की सर्चिंग की गई, जिसके बाद राजू राठौर की डेडबॉडी गोताखोरों की सहायता से निकाली गई।

Tags

Next Story