Gwalior Lokayukta : ग्वालियर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाही , 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पटवारी को पकड़ा

Gwalior Lokayukta : ग्वालियर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाही , 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पटवारी को पकड़ा
X
प्रदेश के शिवपुरी जिले के ग्वालियर में लोकायुक्त की टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है । यहां पर लोकायुक्त की टीम ने बदरवास कस्बे की घुरवार रोड पर पटवारी अवधेश शर्मा को 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है ।

ग्वालियर । मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं । जो कि कम होने का नाम नहीं ले रहे है । इसी के चलते प्रदेश भर में आजकल लोकायुक्त की टीम कार्रवाई करने में जुटी है । इसी क्रम में अब प्रदेश के शिवपुरी जिले के ग्वालियर में लोकायुक्त की टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है । यहां पर लोकायुक्त की टीम ने बदरवास कस्बे की घुरवार रोड पर पटवारी अवधेश शर्मा को 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है ।

प्राप्त सूचना के अनुसार पटवारी के द्वारा यह 3000 की रिश्वत जमीन के फौती नामांतरण के लिए ली जा रही थी । जो की बीजारोली गांव के रहने वाले किसान परमाल सिंह यादव से ली जा रही थी । पटवारी ने जब किसान से ₹3000 की मांग की तो पीड़ित किसान के द्वारा इस शिकायत को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस को बताया गया और रिपोर्ट लिखवाई गई । इसके बाद ग्वालियर लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया । आरोपी पटवारी₹3000 की रिश्वत ले रहा था ।

बड़ी बात यह है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायुक्त की टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है । इससे पहले भी 2021 में अवधेश शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने 3000 की रिश्वत लेते हुए रन्नौद तहसील में रंगे हाथों पकड़ा था । लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है और पटवारी के द्वारा दोबारा रिश्वत का मामला सामने आया और वह दोबारा रंगे हाथों पकड़ा गया है ।

Tags

Next Story