Gwalior News : डेंगू बुखार की चपेट मे आया ग्वालियर , लगातार बढ़ रहे मरीज

ग्वालियर । प्रदेश ( mp news ) में इन दिनों डेंगू बुखार का कहर चल रहा है जिससे यह पूरे प्रदेश में जमकर फैल रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले ग्वालियर ( gwalior news ) से सामने आ रहे है। जो कि कम होने का नाम ही नही ले रहे है । इसी क्रम मे अब जयरोग्य और जिला अस्पताल में 83 सैंपल की जांच हुई हुई है जिसमे हैरानी वाली बात यह है कि जिसकी जांच रिपोर्ट में डेंगू ( dengue fever) के 9 मरीज मिले है।
जिसके बाद ग्वालियर जिले में डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है । जिससे हर तरफ डेंगू बुखार का खौफ फैला हुआ है और प्रशासन मे हड़कंप मच गया है । साथ ही इसके लिए स्वास्थ विभाग ने लोगो को एडवाईजरी जारी कर स्वयं की रक्षा करने को कहा है । साथ ही निगम और प्रशासन के द्वारा लगातार सफाई का ध्यान रखा जा रहा है व कीचड़ और गंदे पानी की सफाई जारी है ।
डेंगू के लक्षण:
वहीं, अगर डेंगू के लक्षण के बारे में बात करे, तो डेंगू बुखार के लक्षण संक्रमित मच्छर के काटने के चार से सात दिनों के भीतर नजर आ सकते हैं।
अचानक तेज बुखार।
सिर में आगे की और तेज दर्द।
आंखों के पीछे दर्द और आंखों के हिलने से दर्द।
मांसपेशियों (बदन) व जोडों में दर्द।
बचाव व उपचार -
नीम का पेड़-नीम के पेड़ की पत्तियों को उबाल कर उसके पानी को छिड़कने से मच्छर,मख्खी व कीट नहीं आते।
सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें।
पूरी बांह के हल्के रंग के कपड़े पहने, खिड़की और दरवाजे पर मच्छरजाली लगाएं।
शीशी, टूटे-फूटे बर्तनों, गमले, पुराने टायर आदि में पानी जमा ना होने दें।
इस्तेमाल के पानी को हमेशा एयर टाइट ढक्कन से अथवा कपड़े से ढक कर रखे।
घर में पानी में लगाने वाले पौधे जैसे मनीप्लांट, कमल आदि न लगाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS