GWALIOR NEWS : छात्रा की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा , गलत बिमारी के इलाज का लगाया आरोप

ग्वालियर समाचार: ग्वालियर के अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल से जानकारी आ रही है कि अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई है । इस कारण परिजनों के द्वारा हंगामा किया गया है । मृतक छात्रा की उम्र 19 साल है । यह छात्र ने आईटीएम कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है ।
लड़की के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी को लीवर और पेट में संक्रमण था। उसका इलाज करने वाले डॉक्टर दूसरी बीमारी का इलाज कर रहे थे । छात्रा एक बार इलाज के बाद घर भेज दिया गया हालांकि, जब उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ी तो उसे दोबारा इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है ।
ग्वालियर के किला गेट हिरकी गांव में रहने वाले मानसी के पिता ने आगे कहा कि उनकी बेटी को 6 जुलाई को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी बेटी को लीवर और पेट में संक्रमण था। करवाया गया था। उनकी बेटी को लिवर और पेट में इंफेक्शन था। उनकी बेटी का इलाज डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव ने किया था। पिता का कहना है कि, मनोज किसी और बीमारी के डॉक्टर हैं।
मानसी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया । साथ ही परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है । इस मामले में सीएसपी विजय भदोरिया का कहना है कि अस्पताल पर लापरवाही का आरोप है। परिजनों ने कहा कि वे अस्पताल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। उसके बाद पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करेगी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS