Gwalior News : 7 साल पुराने मामले में आया फैसला , 7 आरोपियों को हुई उम्रकैद

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं । जिसके कारण प्रदेश में न्याय व्यवस्था चरमराई हुई है । लेकिन ग्वालियर स्पेशल कोर्ट से न्याय व्यवस्था को कायम करने वाला एक निर्णय आया है । ग्वालियर के स्पेशल कोर्ट में तीन महिलाओं सहित सात आरोपियों को चार लोगों की हत्या के मामले में सजा सुना दी है । जिन लोगों की हत्या हुई थी उनमें दो महिला और दो बच्चियों शामिल थी ।
इस मामले को 7 साल हो चुके हैं । यह हत्याए पारिवारिक और संपत्ति विवाद के लिए हुई थी । ग्वालियर के स्पेशल कोर्ट में इस मामले में महेश गोस्वामी , देवेंद्र गोस्वामी , गंगाबाई , दीपक गोस्वामी , ब्रजकिशोर गोस्वामी , उमा गोस्वामी और सुरभि गोस्वामी को दोषी माना है । जिसके तहत उन्हें उम्र कैद की सजा दी गई है ।
यह मामला 7 साल पुराना है । जब दो महिलाओं और दो बच्चों की हत्या कर उनकी लाशों को जनकगंज और बहुरापुर इलाके में फेंक दिया गया था । पुलिस को 29 फरवरी 2016 को इन चारों की लाश बरामद हुई थी । इन मृतकों में रिंकी गोस्वामी , ईश्वर देवी , मानवी और चेतना गोस्वामी शामिल थे । उनकी हत्या करने के लिए मुख्य आरोपियों ने इन चारों सनसाइन टावर स्थित घर पर बुलाया और उनकी मार-मार कर हत्या कर दी । इसके बाद उनकी लाशों को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया ।
यह सब चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे । हुआ यह था कि रिकी गोस्वामी ने महेश गोस्वामी के पिता पूरन गोस्वामी पर छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज करवाया था । जो रिंकी के फूफा लगते थे । रिंकी अपनी फूफा से संपत्ति में हिस्सा मांग रही थी । इस मामले से छुटकारा के लिए महेश ने चारों लोगों को बुलाया और उनकी हत्या कर दी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS