Gwalior police : ग्वालियर पुलिस ने की कार्रवाई, दबंगों के साथ देहव्यापार की गैंग धराई

Gwalior police : ग्वालियर पुलिस ने की कार्रवाई, दबंगों के साथ देहव्यापार की गैंग धराई
X
जिले में पुलिस ने दो मामलों में कदम आगे बढ़ाया है। पुलिस के प्रयास से दो दिन पहले किए गए फायर के आरोपी और सेक्स रैकेट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले केस में दो गुटों में आपस में फायरिंग की गई थी।

ग्वालियर। जिले में पुलिस ने दो मामलों में कदम आगे बढ़ाया है। पुलिस के प्रयास से दो दिन पहले किए गए फायर के आरोपी और सेक्स रैकेट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले केस में दो गुटों में आपस में फायरिंग की गई थी। जिसमें एक युवक घायल हुआ था। मामले का सीसीटीसी फुटेज भी सामने आया था। दूसरे केस में कुछ आरोपियों द्वारा एक नाबालिग को देह व्यापार के दरलदल में धकेला गया था। जिसकी शिकायत खुद नाबालिग ने की थी। नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्क रैकेट का पर्दाफाश किया है। आपके बता दें ये दोनों ही कार्रवाई पडाव थाना पुलिस द्वारा की गई है।

गुटों का केस

दो दिन पहले जिले के पडाव थाना क्षेत्र स्थित डफरन सराय में दो गुटों के बीच फायरिंग की गई थी। जिसमें पुलकित शर्मा नाम का युवक घायल हुआ था। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। जिसके माध्यम से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने फायरंग करने वाले को पकड़ लिया है। गिरफ्तार आरोपी से वारदात में उपयोग की गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है। लेकिन आरोपी का भाई और साथी मौके सा भागने में सफल रहे और अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 307 का मामला दर्ज किया था।

यूं पकड़ाया रैकेट

जिले के इसी थाना क्षेत्र पडाव के अंतर्गत एक सेक्स रैकेट का भी पर्दाफाश किया गया है। कार्रवाई में पुलिस ने चार युवतियों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले आरोपी राजू और उसकी पत्नी 15 साल की नाबालिग को मुरैना से नौकरी लगवाने के नाम पर ग्वालियर लाए थे। इसके बाद होटल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया था। फिर इन आरोपियों ने नाबालिग को देह व्यापार में झोंक दिया था। जबरन देह व्यापार कराए जाने से तंग आकर नाबालिग पडाव थाना पहुंची थी और पुलिस को सारी बात बता कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story