ग्वालियर : जीवाजी में मेडिकल कॉलेज शुरू करने का आग्रह, सिंधिया ने शिवराज को लिखा पत्र

ग्वालियर : जीवाजी में मेडिकल कॉलेज शुरू करने का आग्रह, सिंधिया ने शिवराज को लिखा पत्र
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर जीवाजी विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने का आग्रह किया और कहा कि विश्वविद्यालय में स्थापित स्वास्थ्य केंद्र से 1.75 लाख मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर जीवाजी विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने का आग्रह किया।

जीवाजी विश्वविद्यालय में स्थापित स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात करते हुए उन्होंने पत्र में लिखा कि पिछले 5 वर्षों से जीवाजी विश्वविद्यालय में स्थापित स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से आठ ओपीडी नियमित रूप से संचालित हो रही है, जिसमें 1.75 लाख मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है।




क्षेत्र में और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा जुटाने की बात कहते हुए उन्होंने लिखा कि मेडिकल कॉलेज के स्थापित होने से ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड जिले के साथ ही सीमावर्ती जिला इटावा, कोटा, धौलपुर आदि के मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा।

बता दें इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित भूमि के प्रीमियम और भू भाटक को माफ करने का अनुरोध किया था। इस बात का जिक्र भी उन्होंने पत्र में किया है।

Tags

Next Story