Vidisha News : नौकर से 20 लाख बरामद, बोला- जीजा के कहने पर की थी चोरी

Vidisha News : नौकर से 20 लाख बरामद, बोला- जीजा के कहने पर की थी चोरी
X
कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी विट्ठल दास के घर में 20 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई थी। फरियादी विठ्ठलदास के यहां से 26 मई को उनके घर से काम करने वाला कर्मचारी करीब 20 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर ले गया था।

Vidisha News : कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी विट्ठल दास के घर में 20 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई थी। फरियादी विठ्ठलदास के यहां से 26 मई को उनके घर से काम करने वाला कर्मचारी करीब 20 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी से चोरी के रुपए बरामद कर लिए हैं।

थाना कोतवाली पुलिस टीम ने वीडियो फुटेज में पाया कि फरियादी का नौकर लाल रंग के थैले में रखे रुपए चोरी कर ले गया है। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि आरोपी नौकर अपने घर मुखर्जी नगर आया है। सूचना पर आरोपी नौकर को उसके घर चोर से नगदी बरामद अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने बताया कि उसका जीजा फूलबाबू यादव के कहने पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी से नगदी 20 लाख 9 हजार रुपए जब्त किए। सीएसपी विकास पांडे ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से 20.000.00 लाख रुपया बरामद किए गए है और आगे मामले की जांच चल रही है ।

भाई-भाभी ने युवक को उतारा मौत के घाट

राजधानी भोपाल से एक संगीन मामला सामने आ रहा है। स्टेशन बजरिया क्षेत्र में पांच दिन पहले संपत्ति के विवाद में मारपीट के दौरान 48 वर्ष के गगन श्रीवास्तव की मौत हो गई थी। हार्ट अटैक होने के कारण गगन के हार्ट में तीन स्टेंट भी लगाए गए थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के कारण वह हाल ही में घर लौटा था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने मृतक के बड़े भाई, भाभी और तीन भतीजों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है जबकि दो लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

Tags

Next Story