भोपाल का हबीबगंज स्टेशन अब अब रेडी होने को ही है, पमरे जोन के जीएम ने राज्यपाल व सीएम को किया ब्रीफ

भोपाल का हबीबगंज स्टेशन अब अब रेडी होने को ही है, पमरे जोन के जीएम ने राज्यपाल व सीएम को किया ब्रीफ
X

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) जोन के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने सोमवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मप्र में चल रही रेल परियोजनाओं और उनकी प्रगति के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि गुप्ता पद संभालने के बाद अपने दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे थे। दूसरे दिन राज भवन पहुंचकर मध्य प्रदेश के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान को हबीबगंज स्टेशन के पुनर्विकास के तहत किए गए निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही महाप्रबंधक द्वारा हबीबगंज स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित कॉफी टेबल बुक भेंट की गई। इन मौके पर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय भी मौजूद थे।

Tags

Next Story