MP Accident : नियमों के उल्लंगन की चुकानी पड़ी कीमत, अस्पताल में भर्ती चार नाबालिग

MP Accident : नियमों के उल्लंगन की चुकानी पड़ी कीमत, अस्पताल में भर्ती चार नाबालिग
X
आज फिर गुना में एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी है। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर चार लोग सवार थे जो सभी नाबालिग थे। नियमानुसार नाबालिगों को मोटर वाहन चलाने का अनुमति नहीं है।

गुना। जिले में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। कई बार इन घटनाओं में जान भी जा रही है। तो वहीं कई लोग घायल भी होते हैं। प्रशासन द्वारा सड़क पर वाहन चलान के लिए गाइडलाईन तो बनी हुई ही है। लेकिन फिर भी लोग इनका पालन न करके इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। आज फिर गुना में एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी है। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर चार लोग सवार थे जो सभी नाबालिग थे। नियमानुसार नाबालिगों को मोटर वाहन चलाने का अनुमति नहीं है। साथ ही ट्रिपल सीट या फोर सीट तो सरासर गलत ही है। फिर भी ऐसा किया गया और इसका अंजाम यह हादसा रहा।

नियमों को ताक पर रखकर अपनी मर्जी चलाने से हुई यह दुर्घटना केंट थाना क्षेत्र के नानाखेड़ी मंडी की बताई जा रही है। जिसमें एक स्कूटी पर सवार होकर चार नाबालिग जा रहे थे। किसी कारण के उनका संतुलन बिगड़ा और ट्रक के सामने आ गए। ज़ाहिर है ट्रक का ब्रेक सुरंत नहीं लगा और ट्रक स्कूटी से जा भिड़ा। चारों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस भिड़त में स्कूटी तो टूटी ही, साथ में तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल भी बताई जा रहे हैं। जिन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर मौके से तुरंत फरार हो गया था।

Tags

Next Story