ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी लेना पड़ा भारी, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया किशोर

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक किशोर की सेल्फी लेने की आदत की वजह से उसकी जान पर बन आई। ट्रेन की इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेते हुए हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर हालत में किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक रतलाम में बीती देर शाम को राजीव नगर निवासी 17 वर्षीय किशोर अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर चला गया। यहां यार्ड की ओर जाने वाले ट्रैक पर खड़े इंजन पर किशोर चढ़ गया और सेल्फी बनाने लगा, लेकिन सेल्फी के जुनून में किशोर का ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन पर ध्यान नहीं गया और जैसे ही सेल्फी लेने के लिए नाबालिग ने मोबाइल लेकर अपना हाथ ऊपर किया, वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
जोरदार झटके के साथ ब्लास्ट हुआ और झुलसता हुआ किशोर इंजन से ज़मीन पर आ गिरा। झुलसने के साथ किशोर को चोट भी आई है। घटना के बाद दोस्तों ने झुलसे हुए किशोर के पिता को कॉल कर सूचना दी। परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां किशोर का इलाज जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS