नीमच, मंदसौर में ओले, बैतूल में 10 डिग्री गिरा पारा, आज भोपाल संभाग में गिरेंगे ओले

नीमच, मंदसौर में ओले, बैतूल में 10 डिग्री गिरा पारा, आज भोपाल संभाग में गिरेंगे ओले
X
भोपाल। रविवार को मौसम के तेवर फिर बदले और नीचम, मंदसौर सहित आसपास के हिस्सों में मटर के आकार के ओले गिरे। दो दिन से चल रही बारिश, बौछारों से प्रदेशभर में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई है।

भोपाल। रविवार को मौसम के तेवर फिर बदले और नीचम, मंदसौर सहित आसपास के हिस्सों में मटर के आकार के ओले गिरे। दो दिन से चल रही बारिश, बौछारों से प्रदेशभर में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई है। बैतूल में रविवार को बारिश के बाद दिन का पारा प्रदेश में सर्वाधिक 10 डिग्री गिरा। गुना, पचमढ़ी, राजगढ़, नर्मदापुरम आदि जिलों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट रही है। भोपाल में शनिवार को हुई बारिश के असर से रविवार को दिन के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट रही, जबकि रात के तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि के साथ पारा 20 डिग्री पर रहा। मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार तक नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभागों के साथ भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी आदि जिलों में गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। भोपाल में बादलों के आने-जाने के साथ कहीं-कहीं बौछारें हो सकती हैं।

आज पड़ेंगे ओले-बारिश:

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार सोमवार तक ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर संभाग के कुछ हिस्सों तथा नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं- कहीं बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। इससे बारिश-ओले वाले जिलों के तापमान में और गिरावट होगी।

कल आएगा नया सिस्टम:

शुक्ला के अनुसार मंगलवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिससे बारिश- बादल और बौछारों का क्रम आगे भी दो से तीन दिन जारी रहेगा। 24 घंटे की बारिश और बादलों से प्रदेश के 90 फीसदी जिलों में दिन का पारा औसतन 3 डिग्री तक गिरा है। धार, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, राजगढ़, उज्जैन, दमोह, मंडला, सागर और उमरिया जिलों में पारा 3 से 4 डिग्री के बीच गिरा। इन जिलों में औसतन अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा। प्रदेशभर में रात का औसत पारा 16ण्6 तक डिग्री रहा है।

कहां कितनी बारिश:

24 घंटे में भोपाल, राजगढ़, दतिया, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर में बौछारें पड़ीं। मंदसौर, नीचम और आसपास के हिस्सों में ओले गिरे। गुना में 9, खरगौन 5, खंडवा, सागर 2 मिमी तक बारिश हुई। इसके अलावा 20 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदावांदी हुई है।

Tags

Next Story