BHOPAL NEWS: 9 से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 6 दिसंबर से होंगी शुरू, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की टाइम टेबल

BHOPAL NEWS: 9 से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 6 दिसंबर से होंगी शुरू, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की टाइम टेबल
X
सी तरह 11वीं और 12वीं की परीक्षा 6 से 16 दिसंबर तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी । इन्हीं तारीखों के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार प्रायोगिक परीक्षाएं भी आयोजित करा सकेंगे।

BHOPAL NEWS: भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 9, 10, 11 और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी है। परीक्षा में नवंबर माह तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। अर्धवार्षिक परीक्षाएं 6 दिसंबर से शुरू होंगी। डीपीआई ने इस संबंध में आदेश जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यों को भेज दिए हैं। स्कूल

समय सारणी के अनुसार, कक्षा 9- 10वीं की परीक्षा 6 से 15 दिसंबर तक सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह 11वीं और 12वीं की परीक्षा 6 से 16 दिसंबर तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी । इन्हीं तारीखों के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार प्रायोगिक परीक्षाएं भी आयोजित करा सकेंगे। डीपीआई की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव द्वारा के जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा तारीखों के बीच यदि शासन द्वारा कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होंगी।

Tags

Next Story