Hamidia Hospital Bhopal : मरीज का आरोप, वार्ड में इलाज के लिए देने पड़े पैसे

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में मरीजों की समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दवाओं की कमी से परेशान मरीज वार्ड के कर्मचारियों के रवैये से परेशान है। मंगलवार को एक मरीज ने अस्पताल कर्मचारियों पर इलाज के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया है। लालघाटी निवासी 63 वर्षीय मोहम्मद शफीक खान ने प्रबंधन पर ऑपरेशन न करने का आरोप लगाया है।
डॉक्टर ने उन्हें रुई लाने को कहा
बुजुर्ग का कहना है कि हाथ में फ्रैक्चर होने पर सोमवार शाम हमीदिया पहुंचे बुजुर्ग को रातभर ओटी के सामने बैठाकर रखने के बावजूद ऑपरेशन नहीं किया गया। जब उन्होंने इसकी शिकायत तो मंगलवार की सुबह फिर अस्पताल बुलाया। हालांकि मंगलवार को भी ऑपरेशन नहीं किया गया। अब परिजन बुधवार को निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने की तैयारी में हैं। मोहम्मद शफीक के बेटे साहब ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें रुई लाने को कहा। वे बाजार से रुई लेने जा रहे थे तभी वार्ड ब्वॉय ने कहा कि 100 रुपए दो तो अस्पताल से ही रुई ला देंगे। यही नहीं कुछ दवाएं भी बाहर से लाने को कही गई। अस्पताल के एक कर्मचारी ने एक नंबर दिया और कहा कि इससे बात कर लो दवाएं यहीं ला देगा।
आयुष्मान कार्ड कर्मचारी ने ली 500 रुपए की घूस
परिजनों का आरोप है कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद इसके उनसे एक्सरे के पहली बार में 525 और दूसरी बार में 200 रुपए, ब्लड टेस्ट के लिए 400 रुपए और आयुष्मान कार्ड से रजिस्टर्ड करने आए कर्मचारी ने तो 500 रुपए रिश्वत के लिए। हालांकि, इस संबंध में जब अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे खारिज कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS