Hamidia Hospital Bhopal : हमीदिया में पार्किंग ठेकेदारों का आतंक, युवक पर लाठी से हमला

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियाें का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को दोपहिया वाहन पार्किंग में नहीं लगाने और पैसों की मांग पर विवाद हुआ तो पार्किंग कर्मचारी ने लाठी से एक युवक पर हमला किया। गनीमत यह रही कि इस हमले में युवक बालबाल बच गया। पार्किंग कर्मचारियों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है, इसमें एक कर्मचारी युवक पर हमला करता और उसके साथी गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में जब पीड़ित युवक से बात की गई तो उसका कहना था कि मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत होने पर उसने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई। दरअसल, हथाईखेड़ा निवासी अफसर खान अपने चाचा को गंभीर हालत में दोपहर 12 बजे करीब इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा था। इमरजेंसी के चलते उसने अपनी गाड़ी कमला नेहरू अस्पताल के पास नो पार्किंग क्षेत्र में लगाई और अस्पताल चला गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश में दावा किया गया है कि नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर युवक से पार्किंग कर्मचारी 1000 रुपए बतौर जुर्माना मांग रहे थे। युवक के विरोध करने पर उन्होंने उस पर हमला कर दिया।
कर्मचारी को अपना नहीं माना
इस संबंध में जब पार्किंग संचालक नरेंद्र गोस्वामी से बात की गई तो उन्होंने युवक पर लाठी से हमला करने वाले युवक को पार्किंग का कर्मचारी ही मानने से इंकार कर दिया। युवक का नाम वीरेंद्र है जो लंबे वक्त से पार्किंग में काम करता है। जबकि, गोस्वामी का दावा है कि वीरेंद्र को 15 दिन पहले ही काम से निकाला है। उसकी मां की तबियत खराब है उनका इलाज हमीदिया में हो रहा है। इस कारण वह हमीदिया आता है और कभी-कभी पार्किंग पर आकर बैठ जाता है।
हमला करने वाला हमारा कर्मचारी नहीं
पार्किंग संचालक नरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि पार्किंग का पैसा नहीं देने पर विवाद हुआ था। पार्किंग के कर्मचारी युवक को समझा रहे थे, जिस युवक के हाथ में डंडा था, वह हमारा कर्मचारी ही नहीं है। उसे 15 दिन पहले ही काम से निकाल चुके हैं। उसकी मां यहां भर्ती है, उनका इलाज कराने आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS