हमीदिया अस्पताल: ओटी कांप्लेक्स की जगह बनेगा ओपीडी ब्लॉक, आने-जाने के लिए होगी यह व्यवस्था

हमीदिया अस्पताल: ओटी कांप्लेक्स की जगह बनेगा ओपीडी ब्लॉक, आने-जाने के लिए होगी यह व्यवस्था
X
राजधानी के हमीदिया अस्पताल में नया ओपीडी ब्लाक 52 करोड़ रुपये की लागत से मौजूदा ओटी ब्लाक की जगह बनाया जाएगा। इसके लिए गांधी मेडिकल कालेज की स्वशासी समिति के अध्यक्ष और संभागायुक्त गुलशन बामरा ने निर्माण एजेंसी पीआइयू के अधिकारियों डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने को कहा है। संभागायुक्त ने दो हजार बिस्तर वाले नए भवन में सिविल कार्य संबंधी कमियां पूरी करने के बारे में पीआइयू के अधिकारियों और इंजीनियरों से बात की है।

भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में नया ओपीडी ब्लाक 52 करोड़ रुपये की लागत से मौजूदा ओटी ब्लाक की जगह बनाया जाएगा। इसके लिए गांधी मेडिकल कालेज की स्वशासी समिति के अध्यक्ष और संभागायुक्त गुलशन बामरा ने निर्माण एजेंसी पीआइयू के अधिकारियों डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने को कहा है। संभागायुक्त ने दो हजार बिस्तर वाले नए भवन में सिविल कार्य संबंधी कमियां पूरी करने के बारे में पीआइयू के अधिकारियों और इंजीनियरों से बात की है।

आने-जाने के लिए होंगे तीन एंट्री गेट

हमीदिया अस्पताल में आने जाने के लिए तीन एंट्री गेट होंगे। रॉयल मार्केट की तरफ मौजूदा एक गेट की जगह आने और जाने के लिए दो अलग-अलग गेट लगाए जाएंगे। रायल मार्केट की तरफ बड़ा गेट बनाने के संबंध में भी इंजीनियरों से चर्चा की है। यहां अभी एक ही गेट से आना-जाना होता है। इस वजह से कई बार मेन रोड पर जाम लग जाता है। इसके अलावा नगर निगम की तरफ बनाया गया गेट भी महीने भर के भीतर खोल दिया जाएगा। दो हजार बिस्तर का भवन बनाने की वजह से उसे बंद करा दिया गया था। इमरजेंसी वाले मरीजों को लाने के लिए मजार के पास से भी एक गेट बनाया जाना है। इस तरह हमीदिया में आने-जाने के लिए तीन गेट हो जाएंगे।

Tags

Next Story