महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित होगा हनुमान मंदिर जामसांवली, मुख्यमंत्री का विधानसभा में प्रस्ताव

महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित होगा हनुमान मंदिर जामसांवली, मुख्यमंत्री का विधानसभा में प्रस्ताव
X
मध्य प्रदेश के उज्जैन का महाकाल लोक आज विश्व भर में आस्था और श्रद्धा के नाम से प्रख्यात हो चुका है, ऐसा ही करिश्माई महालोक अब सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर जामसांवली में बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा के पटल पर जामसांवली में श्री हनुमान लोक बनाने का संकल्प प्रस्तुत किया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन का महाकाल लोक आज विश्व भर में आस्था और श्रद्धा के नाम से प्रख्यात हो चुका है, ऐसा ही करिश्माई महालोक अब सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर जामसांवली में बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा के पटल पर जामसांवली में श्री हनुमान लोक बनाने का संकल्प प्रस्तुत किया है। जिससे लाखों, करोड़ों भक्तों के चेहरों पर खुशी की लहर है। गत 14 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए हनुमान जी के भक्तों को बड़ी सौगात दी।

हनुमान लोक परिकल्पना को साकार करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा पटल पर कहा कि सौंसर के जामसांवली में श्री हनुमान लोक की परिकल्पना को सरकार साकार करेगी। हम एकात्मधाम बनाने का भी काम कर रहे हैं। ओरछा में राम राजा लोक, चित्रकूट में वनवासी राम, सलकनपुर में देवी महालोक बन रहा है। अब तो छिंदवाड़ा के सौंसर के जामसांवली में भी जहां भगवान हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा है। वहां भी हम हनुमान के लोक को गठित करने का, बनाने का काम प्रारंभ करेंगे। तो ये सारे स्थान ऐसे हैं जो हमारी आस्था के प्रेरणा के केन्द्र हैं।

Tags

Next Story