GWALIOR NEWS: खुशियां बदली मातम में, पूरे गांव में नहीं जले चूल्हे, गांव में पसरा सनाटा

ग्वालियर : बेटी की शादी की ख़ुशी माना रहे एक परिवार में अचानक मातम छा गया। शादी के लिए टीकमगढ़ के जतारा जा रही एक ट्रक अचानक से पलट गया और सवारी पानी में गिर गए। जिसकी वजह से 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे घायलों को बाहर निकला और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
ट्रक पलटने की वजह से हुआ हादसा
यह हादसा ग्वालियर से करीब 30 किमी दूर ग्राम बिल्हैटी से जतारा जाने वाले रास्ते पर हुआ। हादसा रात करीब 12.40 बजे की बताई जा रही है। जब सपरिवार शादी के लिए जतारा जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में बुहारा गांव के पास नदी के रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया और ट्रक पलट गई. सालों से बेटी की शादी के लिए जमा किया दहेज का सामान भी पानी में बह गया। हादसे की वजह से घायलों हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
3 मासूम सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत
यह हादसा मोहन खटीक के परिवार के साथ हुआ। जब पूरा परिवार बेटी शादी के लिए जतारा जा रहा था। हादसे की वजह से 3 मासूम सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मोहन खटी ने जैसे तैसे पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होने कहा हादसे में मैंने अपनी मां, दो नाती, भतीजे और भानजी को खो दिया। इससे ज्यादा दर्द और क्या होगा? दोपहर करीब 2.45 बजे पूजा की दादी पांचो बाई और चचेरे भाई प्रशांत खटीक के शव को लेकर गांव ले जाया गया। जिसको देखने के बाद पूरे गांव में मातम पसार गया। मातम ऐसा कि गांव एक भी घर में चूल्हा तक नहीं जला ।
सादगीपूर्ण तरीके से की गई शादी
बावजूद इसके सादगीपूर्ण तरीके से रामलला मंदिर में आकश और पूजा की शादी करवाई गई। इस दौरान वर पक्ष भी जतारा टीकमगढ से दतिया पहुंचे। शादी समारोह में सन्नटा पसरा हुआ था। परिजनों के चेहरे बयां कर रहे थे कि उनकी इस समय क्या हालत है, लेकिन फिर भी किसी तरह शादी को सम्पन्न करवाया गया।
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
वहीं इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। वहीं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये सहायता राशि वहीं घायलों को 50 हजार दिए जाने की घोषणा की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS