आश्रम में बच्चों के साथ प्रताड़ता, राष्ट्रीय बाल आयोग ने एसपी से मांगी जानकारी

भोपाल। सागर जिले के एक आश्रम में नाबालिग बच्चों के साथ प्रताड़ना की शिकायत पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने एसपी सागर को पत्र लिखकर इस प्रकरण में बिंदु अनुसार मांगी गई जानकारी दस्तावेजों के साथ आयोग को 48 घंटो के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है। आयोग ने इस मामले में बाल कल्याण समिति के आदेश की प्रति, बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों के द्वारा दिए गए बयान की प्रति, दर्ज कराई गई एफआईआर की प्रति और सेवा धाम आश्रम श्यामपुरा सागर का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा है कि भेजे जाने वाली रिपोर्ट में इस पत्र की संख्या और दिनांक का उल्लेख भी आवश्यक रूप से हो। एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि प्राप्त शिकायत के अनुसार प्रार्थी के नाबालिग बच्चों को सेवाधाम आश्रम में गोमांस खाने तथा बाइबल पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। इसके साथ ही बच्चों के द्वारा पिता को यह भी अवगत कराया गया कि ऐसा न करने पर सेवाधाम आश्रम के एक व्यक्ति जिसे ब्रदर बोलते थे, वह बच्चों के साथ मारपीट करता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS