Harda News : एमबीए के छात्र ने की आत्महत्या , परिजनों ने जताया हत्या का शक

Harda News : एमबीए के छात्र ने की आत्महत्या , परिजनों ने जताया हत्या का शक
X
हरदा से एक मामला सामने आया है । जहां शनिवार शाम एक एमबीए (MBA) स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना हरदा के शूकर सत्तार कॉलोनी मे घटी है। जहां पर किराए मकान में रहने वाले एक युवक महेश पिता विष्णु प्रसाद उमरिया (26) के द्वारा सुसाइड किया गया है।

हरदा । हरदा से एक मामला सामने आया है । जहां शनिवार शाम एक एमबीए (MBA) स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना हरदा के शूकर सत्तार कॉलोनी मे घटी है। जहां पर किराए मकान में रहने वाले एक युवक महेश पिता विष्णु प्रसाद उमरिया (26) के द्वारा सुसाइड किया गया है।

जिसके बाद सूचना मिलते ही एमबीए (MBA) स्टूडेंट के परिजन मौके पर पहुंचे । जहां पर उन्हे मौके पर 2 फांसी के फंदे मिले है जिस कारण वह बेटे की हत्या की आशंका जता रहे है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर देर रात जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भी रखवा दिया था । जिसके बाद शव का पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आगे की जांच भी शुरू कर दी है।

पुलिस को मोके पर सुसाइड नोट भी मिला

पुलिस को मोके पर सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि युवक ने 6 महीने पहले कंचन से युवती शादी की थी। कंचन की किसी सहेली ने शादी को लेकर कंचन को मेरे खिलाफ भड़काया है। इसके बाद मेघा मैडम के युवक और कंचन के बीच सुलह कराई।

प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई करता था

इस मामले पर मृतक के भाई गणेश उमरिया ने मीडिया को बताया है कि वो तीन भाई और तीन बहने है। भाई महेश इंदौर के किसी प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई करता था। मौके पर दो फांसी के फंदे है। मृतक के पैर जमीन पर टिके मिले है। इससे उन्होंने भाई की हत्या की आशंका जताई है।



Tags

Next Story