Harda News : इलाज के दौरान हुई व्यक्ति की मौत , परिजनों ने किया जिला अस्पताल में हंगामा

Harda News :  इलाज के दौरान हुई व्यक्ति की मौत , परिजनों ने किया जिला अस्पताल  में हंगामा
X
हरदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां पर जिला अस्पताल में बड़ा हंगामा हुआ है । यह हंगामा एक व्यक्ति की मौत के बाद भड़के परिजन के द्वारा किया गया है । परिजन के द्वारा जिला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हाथापाई भी कि गई है ।

हरदा :Harda News हरदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां पर जिला अस्पताल में बड़ा हंगामा हुआ है । यह हंगामा एक व्यक्ति की मौत के बाद भड़के परिजन के द्वारा किया गया है । परिजन के द्वारा जिला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हाथापाई भी कि गई है ।

व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई

दरअसल हुआ यह था कि हरदा जिले के कुकरावत गांव के सुरेश बेलदार नामक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी । जिस पर जिला अस्पताल हरदा में बड़ा हंगामा हो गया । इस हंगामा में परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्टॅाफ के साथ मारपीट भी की गई । इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि सुरेश को रेफर करने के बाद एंबुलेंस देर से पहुंची । इस कारण से सुरेश की मौत हो गई है ।

मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए अड़े परिजन

व्यक्ति की मौत के बाद अस्पताल में मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए परिजन अड़ गए । लेकिन इसके बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर काम छोड़कर घर चले गए । तभी मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे । इस घटना के बाद जिला अस्पताल हरदा में कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें इलाज के बिना ही घर लौटना पड़ा है ।


Tags

Next Story