Harda News : हरदा में 8 वनग्रामो के आदिवासियों ने घेरा आरईएस का कार्यालय , यह है मांग

भोपाल । मध्य प्रदेश मैं इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर प्रत्येक वर्ग की सरकार से मांग जारी है । इस क्रम में विभिन्न समुदाय और संघ आंदोलन का रास्ता भी अपना रहे । ऐसे ही एक खबर प्रदेश के हरदा से सामने आ रही हैं ।
जहां पर आज 8 वन ग्रामों के आदिवासियों के द्वारा आर ई एस का कार्यालय घेरा गया है । कार्यालय की घेराबंदी करके आदिवासियों के द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है । इस नारेबाजी में आदिवासी समुदाय के लोग सड़क , स्वास्थ्य और शिक्षा की मांग कर रहे हैं ।
धरने के बारे में बताते हुए आदिवासी नेता ने बताया कि वहबड़झिरी से लखादेह रातमटी 26 किलोमीटर सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं इसके साथ ही वह सल्याखेड़ी से रामपुरा जामुनवाली 16 किलोमीटर सड़क बनाने की मांग भी कर रहे हैं । साथ में शिक्षा और स्वास्थ्य के साधन खोलने की भी मांग है ।
आपको बता दे कि यह आठ वन ग्रामों के आदिवासी लगभग पिछले 2 घंटे से आर ई एस का कार्यलय घेराव कर रहे हैं । बताया जा रहा है की मांगों को नहीं माने जाने पर आदिवासियों के द्वारा हरदा बाईपास चौराहे पर नेशनल हाईवे को चक्का जाम किया जा सकता है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS