Haribhoomi samvad 2023 : काउंटडाउन शुरू, कुछ ही देर में सतना के हालात पर होगी दिग्गजों से बात

Haribhoomi samvad 2023 : काउंटडाउन शुरू, कुछ ही देर में सतना के हालात पर होगी दिग्गजों से बात
X
हरिभूमि-आईएनएच के विशेष आयोजन ‘संवाद 2023’ का काउंडाउन शुरू हो गया है। कुछ ही देर में जिले के दिग्गज एक मंच पर मौजूद होंगे और इन दिग्गजों से विंध्य के हालातों पर बात होगी।

Haribhoomi samvad 2023 : हरिभूमि-आईएनएच के विशेष आयोजन ‘संवाद 2023’ का काउंडाउन शुरू हो गया है। कुछ ही देर में जिले के दिग्गज एक मंच पर मौजूद होंगे और इन दिग्गजों से विंध्य के हालातों पर बात होगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं का सतना आना शुरू हो चुका है। इन नेताओं से विंध्य सहित पूरे प्रदेश के राजनैतिक,सामाजिक और आर्थिक विकास पर हरिभूमि-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी सीधे संवाद करेंगे।

नेताओं का जमावड़ा शुरू

इसके अलावा कार्यक्रम में विंध्य के चिकित्सा प्रबंधन और सुविधाओं पर भी विशेषज्ञों से संवाद होगा। इस आयोजन को लेकर सतना में खासी उत्सुकता बनी हुई। संवाद कार्यक्रम में अतिथियों का आना शुरू हो गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता मुकेश नायक सतना पहुंचे। कुछ देर में और भी अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे रहे है।

एकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार में होगा आयोजन

विंध्य के प्रवेश द्वार सतना में अपनी तरह के हरिभूमि -आईएनएच के इस आयोजन को लेकर उत्साह का वातावरण है। बुद्धिजीवियों से लेकर राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ता इस विशेष कार्यक्रम का काफी समय से इंतजार कर रहे थे।

डॉ. हिमांशु द्विवेदी चर्चा करेंगे

सतना के पन्ना रोड स्थित एकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार में होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में प्रदेश के श्रम और खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, सांसद गणेश सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मुकेश नायक,मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी,सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा,सतना महापौर योगेश ताम्रकार सहित प्रदेश और विंध्य क्षेत्र के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। जिनसे डॉ. हिमांशु द्विवेदी चर्चा करेंगे।

अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे

अपरान्ह तीन बजे शुरु होने वाले इस विशेष आयोजन में अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे। हर सत्र में सत्ता और विपक्षी दल के नेताओं से संवाद होंगे,तो उनसे विंध्य के विकास को लेकर सवाल भी किए जाएंगे।

सुविधाओं को लेकर अपनी बात रखेंगे

विंध्य में पर्यावरण,खनिज उत्खनन,सड़क मार्ग सहित शिक्षा,रोजगार और महिला सशक्तिकरण को लेकर डॉ. हिमांशु सवालों की बौछार करेंगे,तो अंतिम सत्र में विंध्य के तीन प्रतिष्ठित चिकित्सक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अपनी बात रखेंगे। इस सत्र में डॉ. संजय महेश्वरी, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव और डॉ. सुनील कारकुर मौजूद रहेंगे।

Tags

Next Story