राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा, बन सकते है मप्र भाजपा के चीफ

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा, बन सकते है मप्र भाजपा के चीफ
X
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, उनके इस्तीफें के बाद उनको मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम या पार्टी के अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाए चलने लगी है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, उनके इस्तीफें के बाद उनको मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम या पार्टी के अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाए चलने लगी है। हर्ष चौहान धार जिले की धमरापुरी तहसील के रहने वाले हैं। चौहान भाजपा के टिकट पर 2004 में धार से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। इसके अलावा चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंदौर स्थित जनजाति सुरक्षा मंच से जुड़े रहे हैं।

वीडी शर्मा की विदाई तय!

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व पांच राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करनेवाला है। इनमें गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना और पंजाब के साथ मध्य प्रदेश भी शामिल है। इसके लिए, पिछले दिनों पीएम आवास पर बीजेपी की एक बड़ी बैठक हुई थी। करीब चार घंटे चली बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के अलावा संगठन और सरकार में फेरबदल को लेकर मंथन किया गया था। इसके बाद से ही केंद्रीय कैबिनेट और बीजेपी के संगठन में फेरबदल की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।

यह भी है पार्टी अध्यक्ष की रेस में

हर्ष चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel), बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और सांसद सुमेर सिंह सोलंकी (Sumer Singh Solanki) भी पार्टी अध्यक्ष पद के दावेदार हैं।

Tags

Next Story