संडे की शाम को खुशनुमा करें पुलिस बैंड के साथ, आइए सैर सपाटा पर

संडे की शाम को खुशनुमा करें पुलिस बैंड के साथ, आइए सैर सपाटा पर
X
कमांडेंट सातवीं बटालियन तरुण नायक ने बताया कि पुलिस बैंड द्वारा देश भक्ति सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम सभी नागरिकों के लिए आयोजित किया जा रहा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश सातवीं वाहिनी पुलिस बैंड द्वारा रविवार 24 अक्टूबर को शाम 6 से 8 बजे तक सैर-सपाटा, भदभदा भोपाल में मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। कमांडेंट सातवीं बटालियन तरुण नायक ने बताया कि पुलिस बैंड द्वारा देश भक्ति सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम सभी नागरिकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी माह की तीन तारीख को बोट क्लब भोपाल पर इसी तरह की प्रस्तुति पर आमजन का बहुत ही उत्साहजनक समर्थन सहयोग मिला था।

खुशनुमा हो जाती है शाम

कोरोना महामारी के दौर में लोग बेहद तनाव भरी जिंदगी जीते आ रहे हैं। ऐसे कठिन समय में पुलिस बैंड न केवल लोगों की शाम खुशनुमा बना रहा है बल्कि लोगों में नई उमंग, जीने का नया जोश और होंसला पैदा कर रहा है। तो आइए संडे की शाम सैर सपाटा पर और इस शाम को पुलिस बैंड के साथ बेहद खूबसूरत बनाइए।

Tags

Next Story