सीएम राइज स्कूलों के बच्चों का बनेगा हेल्थ कार्ड

सीएम राइज स्कूलों के बच्चों का बनेगा हेल्थ कार्ड
X
सीएम राइज स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का प्रतिमाह हेल्थ चेकअप किया जाए। जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। इधर सरकारी हॉस्टलों में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी होना चाहिए। बुधवार को संभाग कमिश्नर मालसिंह भयड़िया ने स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा अभियान के हॉस्टलों के संचालन की समीक्षा की।

संभाग कमिश्नर ने ली अफसरों की बैठक

भोपाल। सीएम राइज स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का प्रतिमाह हेल्थ चेकअप किया जाए। जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। इधर सरकारी हॉस्टलों में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी होना चाहिए। बुधवार को संभाग कमिश्नर मालसिंह भयड़िया ने स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा अभियान के हॉस्टलों के संचालन की समीक्षा की।

संभाग कमिश्नर ने संभाग के सभी 36 सीएम राइज स्कूल के कामकाज की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को यूनिफार्म और बुक्स दी जानी चाहिए। उन्होंने अफसरों से कहा कि वह नियमित रूप से स्कूलों का आॅफ और आॅनलाइन निरीक्षण करें। संभागायुक्त ने कहा कि जिले के एक ब्लाक में स्कूल शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति जनजाति विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाए।

- डीईओ का रुकेगा इंक्रीमेंट

कमिश्नर ने कहा कि शिक्षकों की बड़ी संख्या में पेंशन प्रकरण लंबित है। ऐसे में एक सप्ताह में इन प्रकरण को निपटाया जाए। तय समय में नहीं निपटाने पर जिला शिक्षा अधिकारी की वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संयुक्त संचालक शिक्षा को निर्देश दिए कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाए।

Tags

Next Story