स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया यह नंबर, डायल कीजिए बूस्टर डोज लगाने घर पहुंच जाएगी वैन, जानिए बूस्टर डोज की क्या स्थिति

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया यह नंबर, डायल कीजिए बूस्टर डोज लगाने घर पहुंच जाएगी वैन, जानिए बूस्टर डोज की क्या स्थिति
X
राजधानी भोपाल में 28 सितंबर तक सभी को बूस्टर डोज लगाने के लिए एक और सुविधा में विस्तार किया गया है। शहर में टीकाकरण के लिए चार और मोबाइल वैन सोमवार से चलने लगी हैं। यह वैन उन क्षेत्रों में जाएंगी जहां टीकाकरण कम हुआ है। इसके अलावा किसी भी कॉलोनी में 50 लोग टीका लगावाने के लिए मौजूद रहेंगे तो वहां भी वैन पहुंचेगी। हालांकि इसके लिए हितग्राहियों को काल सेंटर के नंबर 1075 पर फोन करना होगा।

भोपाल। राजधानी भोपाल में 28 सितंबर तक सभी को बूस्टर डोज लगाने के लिए एक और सुविधा में विस्तार किया गया है। शहर में टीकाकरण के लिए चार और मोबाइल वैन सोमवार से चलने लगी हैं। यह वैन उन क्षेत्रों में जाएंगी जहां टीकाकरण कम हुआ है। इसके अलावा किसी भी कॉलोनी में 50 लोग टीका लगावाने के लिए मौजूद रहेंगे तो वहां भी वैन पहुंचेगी। हालांकि इसके लिए हितग्राहियों को काल सेंटर के नंबर 1075 पर फोन करना होगा।

वैन की संख्या बढ़ाई

सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पहले से दो वैन चल रही थीं। एक कंपनी ने सीएसआर फंड से चार वैन और दी हैं। इस तरह अब कुल छह वैन हो गई हैं। यह सुबह 10 बजे से शाम पांच तक चलेंगी। इसके अलावा चार वैन टीकाकरण के प्रचार के लिए चल रही हैं।

कॉलोनी में घर-घर जाकर लगेगा टीका

आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं से टीकाकरण को लेकर सर्वे कराया गया था। सर्वे में जिन वार्डों में टीकाकरण कम मिला है, उन इलाकों में वैन से घरों के पास पहुंचकर टीका लगाया जाएगा। इन वैन में टीका लगाने वाले कर्मचारी गैर-सरकारी संगठन केयर इंडिया के कर्मी होंगे। सभी छह वैन में बूस्टर डोज लगाए जाएंगे।

Tags

Next Story