Prabhuram Chowdhary: कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को आया चक्कर, जिला अस्पताल डॉक्टरों की टीम ने किया चेकअप

रायसेन: देश भर में आज आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान जहां सीएम शिवराज ने लाल परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया, तो वही दूसरी तरह रायसेन में ध्वजारोहण के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को चक्कर आ गया। जिसकी वजह से प्रभुराम चौधरी मंच पर खड़े-खड़े अचानक गिर गए। जिसके बाद मंत्री चौधरी को खरगावाली होमगार्ड ग्राउंड से एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने मंत्री प्रभुराम चौधरी का चेकअप किया और प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री प्रभुराम चौधरी को भोपाल के लिए रवाना किया गया। इस मामले में रायसेन सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी अब स्वास्थ्य है। फ़िलहाल डॉक्टर की निगरानी में स्वास्थ्य मंत्री को रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की तबियत बिगड़ने के बाद से उनकी पत्नी डॉ नीरा चौधरी का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि नीरा चौधरी प्रदेश मैं स्वास्थ विभाग के बड़े पद पर हैं। पति की हालत देखकर पति काफी परेशान है। जिसकी वजह से नीरा चौधरी के आसु रोकने का नाम ही नहीं ले रहे है। इस दौरान परिवार के करीबी स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी को संभालते हुए नजर आए। इसके अलावा भोपाल में जिस डॉक्टर को रूटीन चेकअप कराने के लिए गए हैं, स्वास्थ्य मंत्री से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी सिर्फ INH पर पाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS