sidhi news; मिड डे मील खाने के बाद 15 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, विद्यार्थियों का अस्पताल में इलाज जारी

सीधी ;मध्यप्रदेश के सीधी जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद से दो दर्जन ज्यादा बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि खाना खाने के बाद बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और बुखार की शिकायत शुरू हुई है। जिसके बाद परिजनों ने बच्चों की बिगड़ती हालत को देख आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
15 बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार
बता दें कि यह मामला सीधी जिले के वनांचल कुसमी के कचपेच गांव के प्राथमिक स्कूल का है। जहां बुधवार को मध्यान भोजन खाने के बाद 15 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। फ़िलहाल सभी बच्चों का उमरिया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। बच्चों की अचानक बिगड़ी तबियत के बाद से काफी परेशान है। उनका कहना है कि बच्चों की स्कूल से लौटने के बाद से उनकी तबियत ख़राब होने लगी थी। इसके साथ ही परिजनों को यह भी कहना है कि उनके बच्चों को बेहतर इलाज नहीं दिया जा रहा है।
मिड डे मील में बड़ी लापरवाही सामने आई
मध्यान भोजन खाने से बच्चे कैसे बीमार पड़े फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। तो वही इस मामले को लेकर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है। जब इस तरह की घटना सामने आई हो। इसके पहले भी कई बार प्रदेश के अलग अलग जिलों के स्कूलों से इस तरह के घटनाएं सामने आ चुके है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS